10 key facts related to Sri Sri Ravi Shankar लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
10 key facts related to Sri Sri Ravi Shankar लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 15 अगस्त 2018

श्री रविशंकर से जुड़े 10 प्रमुख तथ्य, 10 key facts related to Sri Sri Ravi Shankar, ''आर्ट ऑफ लिविंग'' ''art of Living''

sex power
*श्री श्री रविशंकर से जुड़े 10 प्रमुख तथ्य *

आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के संस्थापक श्री श्री रविशंकर की प्रसिद्धि न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया के कई सारे देशों में फैली हुई है। जिंदगी को जीने की कला सिखाने वाले रविशंकर ना केवल एक अच्छे योगगुरू है बल्कि इसके साथ ही उनकी पहचान एक मानवीय नेता, आध्यात्मिक गुरु और शांति के राजदूत के तौर पर की जाती है। जनवरी 2016 में भारत सरकार की ओर से उन्‍हें पद्मविभूषण अवार्ड से सम्‍मानित किया गया है। आज हम लाए हैं श्री श्री रविशंकर के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां-

 श्री श्री रविशंकर का जन्म 13 मई 1956 को तमिलनाडु में हुआ था। उनके पिता का नाम व वेंकट रत्नम् था और मां का नाम था विशालाक्षी। रविवार को जन्‍म होने के कारण और आदि शंकराचार्य से प्रेरणा लेते हुए उनके पिता ने उनका नाम रखा ‘रविशंकर’।

 रविशंकर बचपन से ही काफी प्रतिभाशाली थे। जिस उम्र में बच्चे अच्छी तरह से बोल भी नहीं पाते उस उम्र में वे भागवत गीता का व्याख्यान शुरू कर दिया था। उन्होंने फीजिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री 17 साल की उम्र में ही ले ली थी।

 उनके पहले गुरू सुधाकर चतुर्वेदी थे। बाद में उनके पिता ने उन्हें महर्षि महेश योगी को सौंप दिया था। अपनी विद्वता के कारण रविशंकर महेश योगी के प्रिय शिष्य थे।

 साल 1983 में रविशंकर दस दिनों के लिए मौन में चले गए थे। मौन के दौरान कर्नाटक के भद्रा नदी के किनारे लयबद्ध सांस लेने की क्रिया एक कविता या एक प्रेरणा की तरह उनके जेहन में उत्पन्न हुई। इसे ही सुदर्शन क्रिया कहा गया।

 बाद में सुदर्शन क्रिया आर्ट ऑफ लिविंग की मुख्य बिंदु बन गई। रविशंकर ने आर्ट ऑफ लिविंग की स्थापना एक अंतर्राष्ट्रीय, लाभ निरपेक्ष, शैक्षिक और मानवतावादी संस्था के तौर पर किया था। वे लोगों को सुदर्शन क्रिया सशुल्क सिखाते हैं, लाखों की संख्या में लोग इस क्रिया को तनाव से मुक्ति और जीवन में शांति खोजने का माध्‍यम मानते हैं।

 जब प्रख्यात सितार वादक रवि शंकर ने उन पर आरोप लगाया कि वे उनके नाम की कीर्ति का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उन्होंने अपने नाम रविशंकर के आगे ‘श्री श्री’ जोड़ लिया ।

 ''आर्ट ऑफ लिविंग'' संस्था के जरिए दुनिया को एक सूत्र में बांधने को लेकर उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए कंबोडिया मंगोलिया और पराग्वे की सरकार के द्वारा उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके साथ ही साथ कई अन्य देशों ने भी उन्हें अलग-अलग सम्मानों से सम्मानित किया है।

 रविशंकर ने अब तक सीरिया, इराक, आइवरी कोस्ट जैसे जगहों में बने विषम परिस्थितियों को लेकर विरोधी पार्टियों से समझौते की बातचीत करने को लेकर एक उल्लेखनीय पहल की शुरुआत कर चुके हैं।

 हाल के दिनों में ही वह बाबरी मस्जिद विवाद को सुलझाने के लिए कोर्ट के बाहर लोगों के सामने आए थे। परंतु उनके द्वारा सुझाए गए फार्मूले को लोगों के द्वारा खारिज कर दिया गया।

 एक बार उन्‍होंने कहा था कि सरकारी स्‍कूल नक्‍सलवाद को बढ़ावा देने वाले केंद्र बनते जा रहे हैं और सभी सरकारी स्‍कूलों का निजीकरण कर देना चाहिए। उनका यह बयान काफी विवादों में रहा था, बाद में उन्‍होंने लिखित रूप में सफाई दी थी कि उन्‍होंने सारे सरकारी स्‍कूलों के लिए ये बात नहीं कही थी। 

sex power

शास्त्रों के अनुसार मित्रता वाले नक्षत्र, शत्रुता वाले नक्षत्र एवं ग्रहों से सम्बन्ध

शास्त्रों के अनुसार किस नक्षत्र की किस नक्षत्र से मित्रता तथा किस नक्षत्र से शत्रुता एवं किस से सम भाव रहता है?   शास्त्रों में नक्षत्रों के...