Vastu defect around your building लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Vastu defect around your building लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 15 अगस्त 2018

आपके भवन के आस पास का वास्तु दोष , Vastu defect around your building

आपके भवन  के आस पास का वास्तु दोष , 
Vastu defect around your building

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर ,दुकान ,फेक्टरी या भूखंड के आस पास मन्दिर ,मस्जिद ,चर्च ,गुरुद्वारा ,शमशान घाट ,विवाह घर ,हास्पिटल ,स्कुल ,कालेज  या सामाजिक भवन का होना अच्छा नही मानते इसकी क्या वजह हो सकता है आइये आज इसकी तार्किक  जाँच पड़ताल करें ------
वैसे तो मंदिर जाने से मन को शांति मिलती है। मंदिर वो स्थान है जहां से व्यक्ति को आत्मिक शांति के साथ ही सुख-समृद्धि भी मिलती है। लेकिन वास्तु के अनुसार घर के आसपास मंदिर का होना शुभ नहीं माना जाता है।

१ ) घर के पास मन्दिर  -----

मंदिर के अंदर लगातार पूजा ,प्रार्थना होने से मंदिर के आस पास का वातावरण आध्यात्मिक हो जाता है तो जो लोग पूर्णत: आध्यात्मिक जीवन जी रहे हैं उनको यही मंदिर परमात्मा तक पहुचने में मदद कर सकता है लेकिन जिनका भौतिक जीवन है जो लोग काम धाम  से ही फुर्सत नही पा रहे हैं ,जो पारिवारिक जीवन जी रहे हैं उनको अत्यधिक उर्जा से दूर रहना चाहिए । आज जब हम काम कर रहे हैं तो झूट ,प्रपंच ,लाभ हानी ,द्वेष से भरे हुए हैं -----इमानदारी से बताएं धनवान लोग कितना इनकम टेक्स ,सेल टेक्स की चोरी करने की तरह तरह की विधियाँ विकसित करते रहते हैं ,इसे में अधिक उर्जा का वातावरण रोजमर्रा की उर्जा से मेच नही करता ,शायद कालान्तर में इसी लिए मन्दिर ,मस्जिद ,चर्च या गुरूद्वारे के पास भूखंड खरीदने से मना किया जाता रहा है  । सामान्यत: जो लोग मन्दिरों के आस पास निवास करते हैं उनका पारिवारिक जीवन करीब करीब नष्ट हो जाता है

२.) घर के पास  हास्पिटल---

हास्पिटल  के आस पास जब लोगों को निरंतर मरते हुए देखते हैं तो आस पास निवास करने वालों को एक प्रकार का वैराग्य होने लगता है ,मन में ऐसा विचार आता है की जब अंत में मरना ही है तो फिर हाय हाय  करने की जरूरत ही क्या है ,और कंही न कही तरह तरह के रोगों से आस पास के लोगों में संक्रमण का खतरा बना रहता है 

३.) घर के पास विवाह घर ,सामाजिक भवन -----

शादी ब्याह ,सामाजिक बैठकों का जो शोर गुल होता है उससे गृहस्वामी को रात में आराम नही मिलता ,बच्चों को स्पीकर की आवाज में आप पढने की उम्मीद केसे कर सकते हैं । आपके घर के ठीक सामने जब कोई अपनी गाड़ी पार्क करेगा तो क्या दिन भर आप उनसे लड़ते रहेंगे ...? गाड़ी पार्क करने वाला  तो दूसरी  जगह  पार्क कर लेगा लेकिन आपका तो पूरा दिन ख़राब हो गया ।

४) घर के पास स्कुल का होना ----

बच्चों का दिन भर का हल्ला , आपके घर के ठीक सामने जब कोई छात्र अपनी गाड़ी पार्क करेगा तो क्या दिन भर आप उनसे लड़ते रहेंगे ...? गाड़ी पार्क करने वाला  तो दूसरी  जगह  पार्क कर लेगा लेकिन आपका तो पूरा दिन ख़राब हो गया । छुट्टी के समय लोगों का भीड़ ---उफ़ ...........? ----क्या करें 

५.) घर के पास शमशान घाट -----

जब लोगों को निरंतर मरते हुए देखते हैं तो आस पास निवास करने वालों को एक प्रकार का वैराग्य होने लगता है ,मन में ऐसा विचार आता है की जब अंत में मरना ही है तो फिर हाय हाय  करने की जरूरत ही क्या है ,इससे व्यापर नौकरी में आपकी रूचि समाप्त होने लगती है ,और कंही न कही शव के  जलने  से  संक्रमण का खतरा बना रहता है इसी लिए शमशान घाट से आने के बाद नहाने का विधान है ----------लोगों की निरंतर भीड़ ,

शमशान घाट के पास निवासरत बच्चों के रात में डरने की सम्भावना

▶ और कौन सी वजह आपको लगता है ????

रसोई, किचन का वास्तु दोष दूर करने के सरल चमत्कारी उपाय, Vastu Shastra Tips For Kitchen

 

 

#ज्योतिष, #तंत्र, #मंत्र, #यंत्र, @ज्योतिष, @तंत्रमंत्रयंत्र, @तंत्र, @मंत्र, @यंत्र

       हे महाबली देवी - देवता मेरी व मेरी पत्नी एवं पुत्रियों हमारी सहित रक्षा एवं सुरक्षा करते हुये हमारे धन-सम्पत्ति, सौभाग्य में वृद्धि क...