#ओशो नव-संन्यास - एक विद्रोही फुल- #Osho neo-sannyas - a rebellious full- लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
#ओशो नव-संन्यास - एक विद्रोही फुल- #Osho neo-sannyas - a rebellious full- लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020

#ओशो नव-संन्यास - एक विद्रोही फुल- #Osho neo-sannyas - a rebellious full-


*ओशो*

"जब तुम
संन्यास लेने आये थे तो मेरी शर्त थी कि मैं
तुम्हारे पास जो कुछ है, उसे छीन लूँगा । तुम्हें
कोरा कागज़ बना दूंगा, ताकि उस पर नई
इबारत उतरे ! आज मैं तुमसे स्वयं को भी
छीन रहा हूँ, क्योंकि तुमने उसे धंधा बनाना
शुरू कर दिया है ।

अपने
स्वभाव की खोज और उसके विकास के
बजाय तुम एक जैसी आदतों में भेड़-बकरी बन
गए! तुम्हारा वश चले तो तुम मुझे गणेश और
हनुमान बना डालो या शिवलिंग की तरह मेरे
नाम के ओशोलिंग खड़े करने लग जाओ !

जिन
मूर्खताओं को जलाने मैं आया हूँ, तुम मेरे
नाम से वही मूर्खताएं मेरे रहते करने लगे हो । आरती उतारने लगे हो ।

तो आगे तो तुम दुनिया भर के गधों से पैसे
लेकर बुद्धत्व की डिग्रियां भी बेचने लगोगे ।

मेरे वास्तविक प्यारे तो इनेगिने ही हैं, जिन्हें
पहचानना तुम्हारे वश में नहीं है । अब मैँ
'ओशो' नहीं हूँ, सिर्फ रजनीश हूँ। चक्र पूरा
हुआ !

मेरे असली प्यारे
सच्चाई और सजगता के मार्ग पर मिलेंगे
और उन्हें मेरे नाम और मेरे चिन्हों से
पहचानना मुश्किल हो जाएगा ।

वही मेरा और
अपना नवनीत काम करेंगे और मेरे नाम से संप्रदाय बनाने
वालों को
ललकारेंगे । वहीँ से नई लपटे उठेंगी।

"बाहरी तौर पर 'ओशो' शब्द का इस्तेमाल
तो नहीं रुकेगा, लेकिन 'ओशो' नाम से चलने
वाले को अभी जागना पड़ेगा ।

- एक विद्रोही फुल-

*"ओशो"*

महोदय, कृपया ध्यान दें,

   यद्यपि इसे (पोस्ट) तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटनाएतिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है । अतः अपने विवेक से काम लें या विश्वास करें।

Agreement सहमति :-

हमारी वेबसाइट का उपयोग करके, आप हमारे उक्त शर्तों/स्वीकरण के लिए सहमति देते हैं और इसकी शर्तों से सहमत होते हैं। किसी भी प्रकार के विवाद के लिए लखनऊ जिला के अन्तर्गत न्यायालयों, फारमों, आयोगों, मध्यस्थ अथवा उच्च न्यायालय, लखनऊ में ही वाद की सुनवाई की जायेगी।

यह पोस्ट में दी गयी जानकारी धार्मिक विश्वास एवं आस्था, Whats-app एवं  ग्रन्थों से पर आधारित है जो पूर्णता वैज्ञानिक नहीं है अधिक जानकारी के लिए अथवा पूरा प्रवचन सुनने के लिए मूल वेवसाइट पर जायेंA

 

शास्त्रों के अनुसार मित्रता वाले नक्षत्र, शत्रुता वाले नक्षत्र एवं ग्रहों से सम्बन्ध

शास्त्रों के अनुसार किस नक्षत्र की किस नक्षत्र से मित्रता तथा किस नक्षत्र से शत्रुता एवं किस से सम भाव रहता है?   शास्त्रों में नक्षत्रों के...