शनिवार, 4 अगस्त 2018

मंगल देव के 21 नाम

mangal
 मंगल ग्रह देव के 21 नामों से सुमिरन करें  और धरती पर अर्घ्य देकर प्रार्थना करें,शुभ संकल्प करें तो आप सकल ऋण से मुक्त हो सकते हैं..*
*मंगल देव के 21 नाम इस प्रकार हैं :-*
 *1) ॐ मंगलाय नमः*
 *2) ॐ भूमि पुत्राय नमः*
 *3 ) ॐ ऋण हर्त्रे नमः*
 *4) ॐ धन प्रदाय नमः*
 *5 ) ॐ स्थिर आसनाय नमः*
 *6) ॐ महा कायाय नमः*
 *7) ॐ सर्व कामार्थ साधकाय नमः*
 *8) ॐ लोहिताय नमः*
 *9) ॐ लोहिताक्षाय नमः*
 *10) ॐ साम गानाम कृपा करे नमः*
 *11) ॐ धरात्मजाय नमः*
 *12) ॐ भुजाय नमः*
 *13) ॐ भौमाय नमः*
 *14) ॐ भुमिजाय नमः*
 *15) ॐ भूमि नन्दनाय नमः*
 *16) ॐ अंगारकाय नमः*
 *17) ॐ यमाय नमः*
 *18) ॐ सर्व रोग प्रहाराकाय नमः*
 *19) ॐ वृष्टि कर्ते नमः*
 *20) ॐ वृष्टि हराते नमः*
 *21) ॐ सर्व कामा फल प्रदाय नमः*
 *ये 21 मन्त्र से भगवान मंगल देव को नमन करें  ..फिर धरती पर अर्घ्य देना चाहिए..अर्घ्य देते समय ये मन्त्र बोले :-*
 *भूमि पुत्रो महा तेजा*
 *कुमारो रक्त वस्त्रका*
 *ग्रहणअर्घ्यं मया दत्तम*
 *ऋणम शांतिम प्रयाक्ष्मे*
 *हे भूमि पुत्र!..महा क्यातेजस्वी,रक्त वस्त्र धारण करने वाले देव मेरा अर्घ्य स्वीकार करो और मुझे ऋण से शांति प्राप्त कराओ..*
 *कोई कष्ट हो तो* 
 *हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों |*
 *छः मंत्र इस प्रकार हैं –*
 *ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।*
 *ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।*
 *ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।*
 *ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और  जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।*
 *ॐ अविघ्नाय नम:*
 *ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:*

mangal

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please Do not Enter Any Spam Link in the Comment Box.
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई स्पैम लिंक न डालें।

#मोक्ष सिद्धांत, #Theory of Moksha, #मुक्ति एवं #आत्मा की #स्वतंत्रता का विश्लेषण

मोक्ष सिद्धांत (Theory of Moksha) – मुक्ति एवं आत्मा की स्वतंत्रता का विश्लेषण मोक्ष सिद्धांत (Theory of Moksha) – मुक्ति एवं आत्मा की स्वतं...