योग-निद्रा का प्राथमिक अभ्यास
==============
मित्रो,
आज आप एक रात्री को सोते समय एक प्रयोग करेंगे।
रात को आप बिस्तर पर सोने के लिए जाए तो नियमित जैसे जाते हो वैसे ही जाए।कमरे मे रोशनी हल्की रखे।
मगर आप ईस तरीके से सोए।
पीठ के बल शवासन मे लेट जाए और आँखे बंद कर ले,और शरीर को ढीला( Relax)छोड दे,एकदम ढीला,फिर लम्बी गहरी श्वास धीरे-धीरे लेना है,और छोडना है।
श्वास अंदर लो,तो महसूस करो की,श्वास नाभि के नीचे मूलाधार तक जा रही है।
और बाहर निकालो तो महसूस करो की मूलाधार से पुनः कंठ प्रदेश तक जाकर नासिका द्वारा बाहर निकल रही है।ऐसा तब तक करो जब तक नींद ना आ जाए।
श्वास सहजता से ले,आराम से धीमी और गहरी हो।
लाभ:--(1) बहुत लोगो को अनिद्रा की समस्या होती है,वो मिट जाती है।
(2)मस्तिष्क को ऑक्सीजन परिपूर्ण रूप मिलने पर नींद गहरी और शांती पूर्वक आती है।
(3) अगर नींद हमारी गहरी है,तो हमारी सुबह भी ताजगी,स्फूर्ति,उत्साह भरी होती है।और एक नई ऊर्जा का अनुभुति होती है।
(4) गहरी नींद मे हमारे आंतरिक व बाहृय अंगो की मरम्मत होती है।और नई कोशिकाओ का निर्माण भी होता है।
(5) बाकी आप ये प्रयोग कुछ दिन करके देखे,ईससे कई छोटी-मोटी शारिरिक व मानसिक व्याधियाँ शांत होती है।यह भी"योगनिद्रा" की तरह ही है।
(6)"योगनिद्रा" के दूसरे अभ्यास मे तो ईसी तरह आप अवचेतन अवस्था मे पहुँचकर हम मन को सजेशन देकर हम कई तरह के शारिरिक व मानसिक लाभ ले सकते है।क्यो की हमारा अवचेतन मन चेतन मन से 90 गुणा ज्यादा पाॅवरफुल है,वो हम आगे समझेंगे।
शुक्रवार, 31 जुलाई 2020
योग-निद्रा का प्राथमिक अभ्यास, Primary practice of Yoga-Nidra
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
#मोक्ष सिद्धांत, #Theory of Moksha, #मुक्ति एवं #आत्मा की #स्वतंत्रता का विश्लेषण
मोक्ष सिद्धांत (Theory of Moksha) – मुक्ति एवं आत्मा की स्वतंत्रता का विश्लेषण मोक्ष सिद्धांत (Theory of Moksha) – मुक्ति एवं आत्मा की स्वतं...
-
mangal मंगल ग्रह देव के 21 नामों से सुमिरन करें और धरती पर अर्घ्य देकर प्रार्थना करें,शुभ संकल्प करें तो आप सकल ऋण से मुक्त हो सक...
-
संस्कृत / हिंदी / सचित्र हनुमान चालीसा * श्री गुरु चरण सरोज रज निज मनु मुकुरु सुधारि । बरनऊं रघुवर बिमल जसु जो दायकु फल चारि ।। ...
-
मृतसंजीवनीविद्या उपाय व अर्थ मृतसंजीवनी एक अद्भुत और रहस्यमय विद्या है, जिसका उल्लेख वेदों, पुराणों और तंत्र शास्त्रों में मिल...
-
1. मूलाधार चक्र : यह शरीर का पहला चक्र है। गुदा और लिंग के बीच चार पंखुरियों वाला यह "आधार चक्र" है। 99.9% लोगों...
-
वास्तु दोष, वास्तुपुरुष, महावास्तु, वास्तु शास्त्र , Vastu Dham, Vastu Purusha, Mahavastu, Vaastu Shastra *वास्तु दोष होने पर सबसे...
-
जमीन बेचने के लिए टोटका 1.बुधवार के दिन एक अनार का पौधा उस भूमि या भवन में लगाए। 2. 7 शनिवार लगातार एक तेल का बड़ा दीपक भैरो जी ...
-
*भारतीय विलुप्त ज्ञान* *गोत्र के बारे में जानिये* आज के कंप्यूटर युग मैं जन-मानस आधुनिकता में आके पुरानी मान्यताओ को ढकोसला बतात...
-
* इन शुभ योग में करें कोई भी कार्य , होगा लाभ और मिलेगी सफलता * शुभ मुहूर्त या योग को लेकर मुहूर्त मार्तण्ड, मुहूर्त गणपति, मुहूर...
-
..........🌹प्रिया आत्मन🌹.............. " योनमुद्रा " ...
-
* काला जादू क्या होता है , कैसे बचे इससे, जानिए... * काला जादू, टोने, टोटके या अन्य किसी के द्वारा किया कराया जैसी बातें भी समाज म...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please Do not Enter Any Spam Link in the Comment Box.
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई स्पैम लिंक न डालें।