सोमवार, 19 अक्तूबर 2020

#आंतरिक बल #कल्पना और #निरोगता #आज्ञाचक्र # Inner force # imagination and # health # command


आंतरिक बल 786

-कल्पना और निरोगता 

- हमारा शरीर एक चक्र है ।  

-हमारे शरीर मेंं खून एक चक्र मेंं चल रहा है ।  

-नस नाड़ियां एक चक्र मेंं बनी हुई है । 

-सांस का आना जाना एक चक्र मेंं है । 

-ऊर्जा चक्र भी एक आवर्ती मेंं  घूमते रहते है । 

-हमारा शरीर एक आवर्ती मेंं है अर्थात शरीर का हर कार्य एक निच्छचित चक्र  मेंं घूम रहा है ।  

-मुख्य नाड़ीया,  हृदय,   सांस और खून एक निच्छित  गति मेंं कार्य कर रहें है । 

-शरीर के   सभी अंगो से ऊर्जा प्रवाहित हो रही है । 

-इस आवर्तक चक्र को छोड़ते ही उस पर दूसरे शरीर  का प्रभाव आ जाता है ।  अर्थात जब हम दूसरों कें बारे सोचते है तॊ उन से निकल रही ऊर्जा हमारे पर आक्रमण कर देती है । 

-इन्द्रियो कें माध्यम से हर शरीर एक दूसरे से जुड़ा है । 

-हमारे मुख से निकले शब्द दूसरे कें कानो  के  द्वारा उसे प्रभावित करते हैं  । 

-हमारी आँखे दूसरे की आंखो द्वारा उसे प्राभावित करती हैं  । 

-इन्द्रिया  ही सातों ऊर्जा चक्रों को एक दूसरे से जोड़ती हैं  । 

-मन  ही इन्द्रियो और ऊर्जा चक्रों पर नजर रखता है । 

-मन ही क्रोध को क्षमा और हिंसा को अहिंसा मेंं बदलता है । 

-हमारे शरीर मेंं 70% पानी है । 

-मन मेंं उठती लहरे पानी को प्रभावित करती है  और पानी सारे शरीर के  अंगो को प्राभावित करता है । 

-कल्पना की  लहरें हमारे शरीर मेंं हल चल उत्पन कर देती हैं   जैसे चन्द्रमा सागर मेंं । 

-मन ज्यदातर  गल्त कल्पनाओ मेंं पड़ा रहता है । 

-अगर हर व्यक्ति अच्छी कल्पनाएं करने लगे तॊ सिर्फ मानव का जीवन ही सुखी नहीं  बनेगा परन्तु पूरा विश्व ही स्वर्ग बन जाएगा । 

-अगर हम हर समय अच्छी कल्पनाएं करते रहें तॊ सब से बड़ा  फायदा यह होगा कि  हम निरोगी रहेगे । 

-भगवान कें गुणो का  मन मेंं जो सिमरन करते है   वह अच्छी कल्पना ही है ।  इस से हमारे सभी रोग मिट जाते हैं  । क्यो कि भगवान की  शक्ति खून मेंं स्थित जल को शुद्ध कर देती है ।   शुद्ध जल शरीर की  सब गंदगी साफ कर देता है ।  

-अगर हमारे रोग ठीक नहीं हो रहें है तॊ इसका सीधा सा अर्थ है अभी हम नकारात्मक कल्पनाएं कर रहें है । 

-जीवन को नई दिशा देने वाली  - आन्तरिक बल ( भाग -1 ) -  

-आज्ञा चक्र -89- अवचेतन मन -2

-अवचेतन मन आंखो का इस्तेमाल किये बिना देखता  है ।

-इस में अतिइंद्रिय दृष्टि और अतिइँद्रिय श्रवण क्षमता है ।

-अवचेतन मन शरीर को छोड़ सकता है और दूर देशों की यात्रा कर सकता है और अक्सर बहुत सटीक तथा  सच्ची जानकारी ले कर लौट सकता है ।

-अवचेतन मन के जरिये दूसरो के सूक्ष्म विचार  पढ़  सकते हैं ।

-आप बंद लिफाफे में और बंद तिजोरियों  के विवरणों को भी जान  सकते हैं ।

-अवचेतन मन में संचार के समान्य वस्तुपूरक साधनों का उपयोग किये बिना दूसरे के विचार  समझने की योग्यता होती है ।

-भगवान को याद करने की, प्रार्थना की सच्ची कला सीखने के लिये चेतन और अवचेतन मन की अंतर्क्रिया को समझ लें  ।

-अवचेतन मन में दुनियां को हिलाने की शक्ति है ।

-मस्तिष्क एक छोटी सी कोशिका से मिल कर बना है । अवचेतन मस्तिष्क ने शरीर को बनाया है । इस लिये वह शरीर को दुबारा बना सकता है ।

-जैसा  भीतर, वैसा बाहर, जैसा  ऊपर वैसा नीचे । मन में जो विचार  करेगें वह बाहर प्रकट होंगे । जो मुख से बोलेंगे वह मन पर असर  करेगा ।

-जब हम सो  जाते हैं  तब भी  अवचेतन मन कार्य करता  है, सांस को कंट्रोल करता है, हृदय को, खून को, नाड़ी को नियंत्रित करता है ।

-आप का पाला हर समय अवचेतन के बजाये चेतन मन से पड़ता  है ।

-चेतन मन से सर्वश्रेष्ट की कामना करते रहो ।

-पानी उसी पाईप  का आकार  ले लेता है जिस में बहता है ।

-आप के विचार अनुसार मन रुप धारण  करता जायेगा ।

-भाषण देने से पहले हमेशा तस्वीर की तकनीक  आजमाता है ।

-अपनी कल्पना में यह देखते रहो कि लोग कह रहे है, मै ठीक हो गया हूं ।

#आंतरिक बल  #कल्पना और #निरोगता  #आज्ञाचक्र # Inner force # imagination and # health # command
Meditation Commentary - आंतरिक बल || ब्रह्माकुमारी सुदेश बहन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please Do not Enter Any Spam Link in the Comment Box.
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई स्पैम लिंक न डालें।

शास्त्रों के अनुसार मित्रता वाले नक्षत्र, शत्रुता वाले नक्षत्र एवं ग्रहों से सम्बन्ध

शास्त्रों के अनुसार किस नक्षत्र की किस नक्षत्र से मित्रता तथा किस नक्षत्र से शत्रुता एवं किस से सम भाव रहता है?   शास्त्रों में नक्षत्रों के...