शनिवार, 27 मार्च 2021

अनमोल मोती

 

 

अनमोल मोती

1. जो बात हमें दुखी करे, ऐसे किसी भी बात को हमें पकड़ कर नहीं रखना चाहिए; क्योंकि यहाँ वक्त के साथ हर चीज परिवर्तनशील है, हमें बस सुखदायी माहौल बनाने में ही अपनी शक्ति लगानी चाहिए।

2. मुस्कुराहट वो हीरा है जिसे आप बिना खरीदे पहन सकते हो और... जब तक यह हीरा आपके पास है... आपको सुंदर दिखने के लिए किसी और चीज की जरूरत नहीं है।

3. भाग्यशाली वे नहीं होते जिन्हें सब कुछ अच्छा मिलता है; बल्कि वे होते हैं जिन्हें जो मिलता है, उसे वे अच्छा बना लेते हैं।

4. यदि आप शांति चाहते हों तो कभी दूसरों को बदलने की आशा मत रखो। स्वयं बदलो जैसे कंकड़ से बचने के लिए स्वयं को जूते पहनना उचित है न की पूरी धरती पर कारपेट बिछाने।

5. जहाँ अभिमान होता है, वहाँ अपमान की filling जरूर आती हैं।

6. यदि जीवन में लोकप्रिय होना हो तो सबसे ज्यादा "आप" शब्द का, उसके बाद "हम" शब्द और सबसे कम "मैं" शब्द का उपयोग करना चाहिए।

7. लोगों के लिए आप तब तक अच्छे हो जब तक आप उनकी उम्मीदों को पूरा करो...और... सब लोग अच्छे हैं जब तक आप उनसे कोई उम्मीद ना करें।

8. जब तक आप खुद दुःखी होना नहीं चाहते। तब तक कोई आपको दुःखी नहीं कर सकता।

9. जो लोग सिर्फ आपको काम के वक्त याद करते हैं, उन लोगों के काम जरूर आओ..... क्योंकि वो अंधेरे में रोशनी ढूंढते हैं और वो रोशनी आप हो।

10. जब तक हम अपने दुखों का आधार दूसरों को बनाते रहेंगे, तब तक हमारी खुशी स्थायी नहीं रह सकती है, खुशी जीवन का रिमोट कंट्रोल है;
  इसे दूसरों को देने की बजाय स्वयं ही संभालना चाहिए ताकि ब्रम्ह प्रभाव हमें दुखी व अशांत ना कर सके।

11. किसी को दिल दुखाने वाली बात ना कहें, वक्त बीत जाता है लेकिन बातें याद रहती हैं।

12. जिंदगी में अच्छे लोगों की तलाश मत करो। खुद अच्छे बन जाओ, शायद आपसे मिलकर  किसी की तलाश पूरी हो जाए।

13. किसी को भी खुश करने का मौका मिले तो छोड़ना मत... वो फरिश्ते ही होते हैं जो किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट दे पाते हैं।

14. यदि कोई आपके काम में कमियाँ निकालता है, तो परेशान ना हो,कमियाँ अक्सर उन लोगों की निकाली जाती है, जिनमें औरो से ज्यादा गुण होते हैं।

15. जब कोई दिल दुखाए, तो बेहतर है चुप रहना चाहिए क्योंकि जिन्हें हम जवाब नहीं देते उन्हें वक्त जवाब देता है।

16.  शक करने से शक बढ़ता है। विश्वास करने से विश्वास बढ़ता है। यह निर्भर करता है कि आप किस तरह बढ़ना चाहते हैं।

17. यदि रिश्ते में प्यार नहीं डालोगे, तो जिंदगी चलेगी जरूर पर रिश्तो को जोड़ नहीं पाएगी...!

18. हमेशा सोच समझ के बोलिए। क्योंकि बोलने से पहले शब्द आपके गुलाम होते हैं और बोलने के बाद आप शब्दो के।

19. हम नकारात्मक बातों से जितने दूर रहेंगे। हम सुख के उतने ही करीब रहेंगे।

20. सुखी जीवन  का आसान रास्ता ये है कि 'सबको हराने' की जगह "सबको जिताने" की कोशिश करो।

21. बुराई कितनी भी बड़ी हो परंतु अच्छाई के सामने छोटी ही होती है।

22. जो लोग दूसरों को अपनी दुआओं में शामिल करते हैं; खुशियां  सबसे पहले उनके दरवाजे पर दस्तक देती है।

23. इस दुनिया में जो कुछ हम दूसरों को देते हैं, वही लौट कर हमारे पास आता है; अगर किसी को हम दुआएं देंगे तो दुआएं ही वापस लौटकर आएंगी।

24. खुश रहने के लिए हमें किसी "वजह" की तलाश नहीं करनी चाहिए। अगर आप किसी "वजह" से खुश हैं तो आप खतरे में हैं क्योंकि वो "वजह" आपसे कभी भी छीन ली जा सकती है।

25. सकारात्मक सोच का ये मतलब नहीं होता कि हम हर बार यह आशा करें कि सब कुछ श्रेष्ठ हो बल्कि इसका मतलब ये स्वीकार करना है कि जो हो रहा है वही श्रेष्ठ है।

26. खुश रहने का मतलब यह नहीं है कि सब कुछ ठीक है। इसका मतलब यह है कि आपने अपने दुखों से ऊपर उठकर जीना सीख लिया है।

27. क्रोध हमेशा मनुष्य को तब आता है, जब वह अपने आप को कमजोर और हारा हुआ मानता है।

28.  एक छोटी सी लड़ाई से हम अपना प्यार खत्म कर लेते हैं ।इससे तो अच्छा है कि हम प्यार से अपनी लड़ाई को खत्म कर ले।

29. आजकल 70% लोग दुखी इसलिए हैं कि बोलते समय वो सोचते नहीं, क्या बोल रहे हैं? बोलने के बाद सोचते हैं, काश! ये न बोला होता, तो ऐसा ना होता। पहले सोचिए, फिर बोलिए।

30. दूसरों की नजरों में अच्छा बनने से अच्छा है, खुद की नजरों में अच्छा बने।

31. सिर्फ सपनों से कुछ नहीं होता, सफलता प्रयासों से हासिल होती है।

32. बदला लेकर नहीं, आप खुद बदल कर देखिये।

33. अच्छा बनने के लिए इतनी मेहनत करें; जितना की खूबसूरत दिखने के लिए करते हैं।

34. दूसरों की परेशानी का आनंद ना लें, कहीं भगवान यह गिफ्ट ना करें क्योंकि भगवान वही देता है जिसमें आपको आनंद मिलता है।

35. दुनिया का सबसे बेहतरीन रिश्ता वहीं होता है, जहाँ एक हल्की सी मुस्कुराहट और छोटी सी माफ़ी से ज़िंदगी दोबारा पहले



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please Do not Enter Any Spam Link in the Comment Box.
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई स्पैम लिंक न डालें।

#ज्योतिष, #तंत्र, #मंत्र, #यंत्र, @ज्योतिष, @तंत्रमंत्रयंत्र, @तंत्र, @मंत्र, @यंत्र

       हे महाबली देवी - देवता मेरी व मेरी पत्नी एवं पुत्रियों हमारी सहित रक्षा एवं सुरक्षा करते हुये हमारे धन-सम्पत्ति, सौभाग्य में वृद्धि क...