रविवार, 8 जुलाई 2018

अपने दैनिक जीवन में भोजन से अपने सभी ग्रहों से अपने लिए शुभ फलों को प्राप्त कर सकते है ।*

ॐॐ 
सभी ग्रहों

 *कैसे हम अपने दैनिक जीवन में भोजन से अपने सभी ग्रहों से अपने लिए शुभ फलों को प्राप्त कर सकते है ।* 

*1. सोमवार -* सोमवार भगवान शिव का दिन है। अगर आपकी कुंडली में चन्द्रमा ख़राब फल दे रहा है तो इस दिन प्रातः दूध , चावल, चीनी से से निर्मित खीर / दूध में बना मीठा दलिया अथवा सफ़ेद चावल का सेवन अवश्य ही करे।
इस दिन इन पदार्थों का सेवन करने से चंद्रमा का अशुभ प्रभाव कम होता है और चन्द्रमा के शुभ प्रभावो में बढ़ोतरी होने से मानसिक शान्ति मिलती है और परिवार में प्रेम बना रहता है।

*2. मंगलवार -* मंगलवार भगवान बजरंग बलि का दिन है । अगर आपका मंगल ग्रह मन्दा है इस दिन प्रातः मसूर की दाल को भोजन में अवश्य ही ले। आप खाने के साथ सलाद में गाजर, चुकंदर, टमाटर आदि का भी प्रयोग करें । मीठे में गुड़ का सेवन करें। विशेषकर इस दिन मसूर की दाल खाने से मंगल ग्रह का अशुभ प्रभाव कम होता है और मंगल के शुभ प्रभावो में बढ़ोतरी होने से आकस्मिक विपदा कटती है।

*3. बुधवार -* मंगलवार भगवान गणपति गणेश जी का दिन है । इस दिन प्रातः कोई ना कोई हरी सब्जी भोजन में अवश्य ही ले। इस दिन खीरा, पत्तागोभी आदि हरी सब्जियों को सलाद के रूप में अवश्य ही लें ।
इस दिन हरी सब्जी का सेवन करने से बुध ग्रह का अशुभ प्रभाव कम होता है और बुध के शुभ प्रभावो में बढ़ोतरी होने से कार्यों में अड़चने नहीं आती है, धन लाभ होता है।

*4. गुरूवार -* गुरुवार भगवान विष्णु और देवताओं के गुरु बृहस्पति देव का दिन है । गुरुवार के दिन प्रातः चने की दाल, कड़ी, बेसन के बने पदार्थों को भोजन में अवश्य ही ले।
इस दिन पीले भोजन का सेवन करने से गुरू ग्रह का अशुभ प्रभाव कम होता है और और गुरु के शुभ प्रभावो में बढ़ोतरी होने से ज्ञान और यश बढ़ता है।

*5. शुक्रवार-* शुक्रवार माँ दुर्गा, माँ लक्ष्मी का दिन है । इस दिन भी प्रातः दूध , चावल, चीनी से से निर्मित खीर / दूध में बना मीठा दलिया अथवा सफ़ेद चावल का सेवन अवश्य ही करे।
इस दिन इन पदार्थों का सेवन करने से शुक्र ग्रह का अशुभ प्रभाव कम होता है और शुक्र के शुभ प्रभावो में बढ़ोतरी होने से धन, सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है ।

*6. शनिवार -* शनिवार न्याय के देवता भगवान शनिदेव का दिन है । इस दिन प्रातः काले मसूर की दाल की काले नमक से बनी खिचड़ी अथवा काले चने का भोजन के रूप में अवश्य ही सेवन करें ।
इस दिन खिचड़ी खाने / काले चने का सेवन करने से शनि ग्रह का अशुभ प्रभाव कम होता है और शनि के शुभ प्रभावों में बढ़ोतरी होने से आकस्मिक विपदाएँ दूर होती है, मन को शांति मिलती है ।

*7. रविवार -* रविवार इस ब्रह्माण्ड के साक्षात देव सूर्य देव का दिन है । इस दिन यथासंभव मीठा भोजन करना चाहिए । इस दिन भोजन में नमक का प्रयोग ना करें तो उत्तम है ।
इस दिन बिना नमक का भोजन करने से सूर्य ग्रह का अशुभ प्रभाव कम होता है और सूर्य के शुभ प्रभावों में बढ़ोतरी होने से जातक को धन, यश और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please Do not Enter Any Spam Link in the Comment Box.
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई स्पैम लिंक न डालें।

#ज्योतिष, #तंत्र, #मंत्र, #यंत्र, @ज्योतिष, @तंत्रमंत्रयंत्र, @तंत्र, @मंत्र, @यंत्र

       हे महाबली देवी - देवता मेरी व मेरी पत्नी एवं पुत्रियों हमारी सहित रक्षा एवं सुरक्षा करते हुये हमारे धन-सम्पत्ति, सौभाग्य में वृद्धि क...