रविवार, 8 जुलाई 2018

वास्तु एवं ज्योतिष शास्त्र में सूर्य



 *वास्तु एवं ज्योतिष शास्त्र* 

सूर्य

 *वास्तु शास्त्र में माना गया है कि पंचतत्व (पृथ्वी,अग्नि, वायु, आकाश और सूर्य) का सही तालमेल घर में होना चाहिए। छत ऊंची हो, ताजी हवा और रोशनी आने की पूरी जगह हो, लेकिन महानगरों में कई बार इस तालमेल वाला घर मिल नहीं पाता है। ऐसे में घर में वास्तु दोष होने की आशंका ज्यादा होती है, साथ ही बीमारियों का डर भी बना रहता है। जिन घरों में सूर्य की रोशनी ठीक से नहीं पहुंच पाती है या कुंडली में सूर्य की स्थिति ठीक नहीं होती है तो वास्तु और ज्योतिष दोनों में ये माना गया है कि घर में सूर्य की तांबे की प्रतिमा लगानी चाहिए। इससे आत्मविश्वास में वृद्धि से लेकर एजुकेशन और कैरियर  में सफलता तक सारे लाभ मिलते हैं।*
 *घर के जिस हिस्से में परेशानी हो, या जिस हिस्से में सीधे सूर्य की रोशनी ना पहुंच पाती हो, वहां सूर्य की तांबे की मूर्ति लगानी चाहिए। ये मूर्ति सामान्यतः मुघौटे के रुप में मिलती है, सूर्य की मूर्ति रखने के लिए अपनी परेशानी और सूर्य की स्थिति को ध्यान में रखना चाहिए। आमतौर पर ये मूर्ति रविवार को ऊँ भास्कराय नमः या ऊँ आदित्याय नमः मंत्र का जप करते हुए रखनी चाहिए। अगर वास्तु के अनुसार घर की इन 8 जगहों पर तांबे के सूर्य को दीवार पर लगाया जाए तो हर इच्छा पूरी की जा सकती है।*
                          *घर में कहां, कैसे और कब लगाएं*
 
 *1. ज्योतिष के अनुसार रात 12 बजे से 3 बजे तक सूर्य पृथ्वी के उत्तरी भाग में होता है। उत्तर दिशा धन के लिए शुभ होती है। अगर धन की कमी हो तो घर में जहां कीमती वस्तुओं या जेवरात आदि रखें हो, वहां तांबे की सूर्य प्रतिमा लगाने से घर में कभी पैसों की कमी नहीं होती।*
 *2. सूर्योदय से पहले रात 3 से सुबह 6 बजे का समय ब्रह्म मुहूर्त होता है। इस समय सूर्य पृथ्वी के उत्तर-पूर्वी भाग में होता है। यह समय चिंतन-मनन व अध्ययन के लिए बेहतर होता है। बच्चे पढ़ाई में कमजोर हों तो स्टडी रूम या बच्चों के कमरे में सूर्य प्रतिमा लगाने से पढ़ाई में सफलता मिलती है।*
 *3. सुबह 6 से 9 बजे तक सूर्य पृथ्वी के पूर्वी हिस्से में रहता है। इस समय सूर्य की रोशनी रोगों से बचाती है। घर में अगर बीमारियां ज्यादा हों तो हॉल या ऐसे कमरे में सूर्य प्रतिमा लगानी चाहिए, जहां घर के सभी सदस्य ज्यादा से ज्यादा समय बिताते हों। इससे घर में बीमारियां ज्यादा दिन नहीं टिकती।*
 *4. सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक सूर्य पृथ्वी के दक्षिण-पूर्व में होता है। यह समय भोजन पकाने के लिए उत्तम होता है। इसलिए घर के किचन में तांबे की सूर्य प्रतिमा लगाने से घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती।*
 *5. दोपहर 12 से 3 बजे के दौरान सूर्य दक्षिण में होता है, इस समय को विश्रांति काल (आराम का समय) माना जाता है। अगर घर में अशांति या झगड़े का माहौल रहता है तो घर के मुखिया के बेडरूम में सूर्य प्रतिमा लगाने से किसी तरह की परेशानी नहीं आती।*
 *6. दोपहर 3 से शाम 6 बजे के दौरान सूर्य दक्षिण-पश्चिम भाग में होता है। यह समय अध्ययन और कार्य का समय होता है। व्यापार में नुकसान हो रहा हो तो ऑफिस या दुकान में सूर्य प्रतिमा लगाने पर बिजनेस में लगातार तरक्की होती है।*
 
पूर्णिमा  तिथि पर भगवान विष्णुजी और भगवान शिवजी की विशेष पूजा करनी चाहिए। ज्योतिष में कुल 9 ग्रह और 12 राशियां बताई गई हैं। सभी राशियों के अलग-अलग ग्रह स्वामी हैं। कुंडली में ग्रहों की शुभ-अशुभ स्थिति के कारण सफलता या असफलता मिलती है। ग्रहों के अशुभ असर को कम करने के लिए पूर्णिमा पर शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए। शिवजी की कृपा से बुरे समय से मुक्ति मिल सकती है।ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जानिए पूर्णिमा पर शिवलिंग के सामने कौन-कौन उपाय किए जा सकते हैं...*
➡ *1. सुबह जल्दी उठें और स्नान के बाद किसी शिव मंदिर जाएं और शिवलिंग पर तांबे के लोटे से केसर वाला जल चढ़ाएं। इसके लिए लोटे में पानी लेकर उसमें केसर भी डाल लेना चाहिए इससे शादी से जुड़ी समस्या दूर होती हैं ।*
➡ *2. अगर कुंडली में चंद्र या शुक्र अशुभ स्थिति में हो तो व्यक्ति को शिवलिंग पर चांदी के लोटे से कच्चा दूध चढ़ाना चाहिए।*
➡ *3. शारीरिक कमजोरी दूर करने के लिए शिवलिंग पर घी चढ़ाना चाहिए।*
➡ *4. ग्रहों के दोष और बुरा समय दूर करने के लिए बिल्व पत्र पर चंदन से ऊँ लिखें और शिवलिंग पर चढ़ाएं।*
➡ *5. शिव मंदिर ऊँ महादेवाय नम: मंत्र का जाप 108 बार करें।*
➡ *6. सूर्यास्त के बाद शिवलिंग के पास घी का दीपक जलाएं और राम नाम का जाप 108 बार करें।*
➡ *7. शिवलिंग पर चावल के भांग और धतूरा चढ़ाने से हमारी बुरी आदतें दूर हो सकती हैं।*
➡ *8. कुंडली में कालसर्प दोष हो या पितृ दोष हो तो शिवलिंग के साथ ही नाग देवता की भी विशेष पूजा करें।*
➡ *9. अगर कोई व्यक्ति शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाता है तो उसके सभी दुख दूर हो सकते हैं।*
➡ *10. जब भी शिव पूजा करें तो शिवलिंग पर पंचामृत जरूर चढ़ाना चाहिए। पंचामृत दूध, दही, शदह, घी और मिश्री मिलाकर बना सकते हैं।*

 *हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों |*
 *छः मंत्र इस प्रकार हैं –*
 *ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।*
 *ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।*
 *ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।*
 *ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और  जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।*
 *ॐ अविघ्नाय नम:*
 *ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:*

 *माला टूटने पर* 
➡ *माला कभी टूट जाए ..और दाने खो जाएँ तो वैसी दूसरी नई माला तोड़ कर उसके मनके माला में डाल दें .. क्योंकि जिस माला पर जप किया है वो दाने(मनके) प्रभावशाली रहते हैं ।*
 *वास्तु शास्त्र* 
 *जूठा व गंदगी से रखें घर को दूर*
*जिस घर में किचन में खाना बिना चखें भगवान को अर्पित किया जाता है। उस घर में कभी अन्न और धन की कमी नहीं होती है। इसलिए यदि आप चाहते हैं कि घर पर हमेशा लक्ष्मी मेहरबान रहे तो इस बात का ध्यान रखें कि किचन में जूठन न रखें व खाना भगवान को अर्पित करने के बाद ही जूठा करें। साथ ही घर में किसी तरह की गंदगी जाले आदि न रहे। इसका खास ख्याल रखें।*
 
सौभाग्य

 *दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलने के लिए*
 *हर व्यक्ति के जीवन में कुछ न कुछ समस्याएं जरूर रहती हैं। कभी कोई समस्या जल्दी खत्म हो जाती है तो कोई समस्या लंबे समय तक बनी रहती है। कुछ लोग इसे अपना दुर्भाग्य समझने लगते हैं। इन समस्याओं का निदान छोटे-छोटे ज्योतिषीय उपाय करने से हो सकता है। जरूरत है तो बस उन पर पूरी तरह विश्वास करने की। आज हम आपको ऐसे ही छोटे-छोटे उपायों के बारे में बता रहे हैं जो आपके दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल सकते हैं।*
 *ये हैं 10 अचूक उपाय, बेडलक को बदल सकते हैं गुडलक में*
1⃣ *घर में सुख-शांति नहीं रहती तो जिस बर्तन से घर के सदस्य पानी पीते है,  उसमें से एक लोटा पानी लेकर अपने घर के चारों कोने में और मकान के बीचों-बीच थोड़ा सा छिड़क दें। ये उपाय रात 12 से 3 बजे के बीच में करेंगे तो अच्छा रहेगा ।*
2⃣ *कोई लंबे समय से बीमार हो तो रात को उसके तकिए के नीचे 1 सिक्का रखें । बाद में वह सिक्का श्मशान में फेंक दें ।*
3⃣ *रोज एक गेंदे के फूल पर कुम -कुम लगाकर तुलसी पर चढ़ाने से पति-पत्नी के बीच का तनाव कम होता है ।*
4⃣ *शनिवार को सरसों के तेल में मीठे भजिए तले और किसी गरीब को दान कर दें शनि संबंधी बाधाएँ शांत हो जाएंगी ।*
5⃣ *विदाई के समय एक लोटे में पानी, हल्दी व सिक्का डालकर लड़की के आगे फेंक दें । वैवाहिक जीवन सफल होगा।*
6⃣ *घर से किसी काम के लिए निकलते समय पहले विपरीत दिशा में 4 कदम जाएँ फिर आगे बढ़े । काम जरुर पूरा होगा ।*
7⃣ *धन लाभ के लिए हर मंगलवार को मछलियों के लिए आटे की गोलियाँ बनाकर तालाब में डालें ।*
8⃣ *रोज सुबह पहली रोटी गाय के लिए बनाएं और अंतिम कुत्ते के लिए । ऐसा करने से सभी समस्याओं का अंत हो जाता है ।*
9⃣ *आधे सूखे नारियल में शक्कर भरकर कच्ची जमीन के नीचे दबा दें । इससे भी बिना मांगे लक्ष्मी की कृपा मिलती है ।*
 *बच्चे को बुरी नजर से बचाने के लिए हनुमानजी की मूर्ति के बांए पैर का सिंदूर लगाएं । बच्चा हँसता-खेलता रहेगा ।*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please Do not Enter Any Spam Link in the Comment Box.
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई स्पैम लिंक न डालें।

#ज्योतिष, #तंत्र, #मंत्र, #यंत्र, @ज्योतिष, @तंत्रमंत्रयंत्र, @तंत्र, @मंत्र, @यंत्र

       हे महाबली देवी - देवता मेरी व मेरी पत्नी एवं पुत्रियों हमारी सहित रक्षा एवं सुरक्षा करते हुये हमारे धन-सम्पत्ति, सौभाग्य में वृद्धि क...